Last modified on 24 अप्रैल 2011, at 01:31

सुबहों पर धुँध भरे / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 24 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान |संग्रह=उगे मणिद्वी…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबहों पर धुँध भरे
मौसम का राज है
लगता है वक़्त आज
हमसे नाराज़ है

सुविधा में डूबे हैं
किरनों के काफ़िले
 धूप और धरती के
बीच बढ़े फ़ासले
नदिया भी बूँद बूँद
जल को मोहताज है

बरगद की शाखों पर
चीलों का वास है
दिशा-दिशा स्याह हुई
अंधा आकाश है
पनघट की ईट-ईंट
हुई दगाबाज है

चन्दन ने पहन लिए
जाने कब बधनखे
गिद्ध-भोज में शामिल
मलमल के अँगरखे
पैने नाखूनों के शीश
रखा ताज है
सुबहों पर धुँध भरे
मौसम का राज है