भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दरवाजे खोल रहे बौने / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
बन्दर के हाथों में
काँच के खिलौने

क़िस्मत के दरवाज़े
खोल रहे बौने

काग़ज़ ने फैलाई
शतरंजी साज़िश

बारूदी ढेरों पर
सुलगाई माचिस
 
सतरंगी सपने हैं
टाट के बिछौने

शहरों के जंगल का
निष्प्रभ है सूरज

सड़को पर घूम रहा
बौराया धीरज

मुखिया की चौखट के
आचरण घिनौने

मौसम के चेहरे पर
ठुकी हुई कीलें

वासन्ती झोंको पर
मँडराती चीलें

व्याकुल हैं आँचल के
दुधमुँहे दिठौने

बन्दर के हाथों में
काँच के खिलौने