भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढूँढ़ना-पाना / महेश वर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:47, 6 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> देह नहीं खोज रहे थ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देह नहीं खोज रहे थे देह में
दुख की जगहें तलाश रहे थे
एक दूसरे की
इसमें रुकावटें जो थीं
देह की नहीं थीं
एक हिचक थी पुराने किस्म की और भय था
बीच में रेत की नदियाँ थीं
जिनमें चमक आते थे तृष्णाओं के दृश्य
नेपथ्य में रोज़मर्रा की आवाज़ें थीं
अगर संगीत था तो यही था
कुछ और आवाज़ें थीं जैसे रोशनी की तीख़ी किरनें कौंधतीं
ये दुस्वप्नों की सलाख़ें थीं --
जागते नहीं थे डरकर सोते भी नहीं थे
इसी बीच में सब कुछ ढूँढ़ना था
देह को नहीं ढूँढ़ना था देह में
छुपी हुई जगहें तलाशनी थीं दुख की