Last modified on 8 मई 2011, at 13:21

औरत / नरेश मेहन

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:21, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश मेहता }} {{KKCatKavita}} <poem> सच मानिए एक औरत मेरे भीतर ह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सच मानिए
एक औरत
मेरे भीतर
हमेशा से रहती है।

कभी
बहुत प्यारी सी
कभी बहुत क्रूर
कभी
कपडों से लदी-फदी
कभी
एक दम निर्वस्त्र।
रहती है
मेरे भीतर हरदम।

कभी
होती है मां
कभी बेटी
कभी बहन
कभी पत्नी
कभी प्रेयसी
कितने
रूपों में
समायी रहती है वह।

हम सब
औरत से हैं
औरत के लिए
औरत के द्वारा
बगैर औरत
हमारा कोई
वजूद नहीं हैं।

इस धरती पर
औरत
दुनिया की सबसे
खूबसूरत नियामत हैं।
जो
मेरे ख्यालों में
हमेशा
बनी रहती हैं।

मैं
अंत तक
अपने भीतर
एक औरत को
बचाए रखता ह।