भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ की किस्मत / नरेश मेहन
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:23, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश मेहन |संग्रह=पेड़ का दुख / नरेश मेहन }} {{KKCatKavita}} <…)
कितना सजाया
उस चिड़िया ने
तिनका-तिनका लाकर
रोशनदान में
अपना घर।
चिड़िया के बच्चों ने
बदल दिया
विरानी को
चहचहाती खुशहाली में।
नन्हों ने
मिलायी चोंच
अपनी माँ की
चोंच में।
देखी उनमें
अपनी माँ।
कुछ दिनों बाद
नन्हें बड़े हो गए
उड़ गए
किसी के साथ।
उस सजे-सजाये घर में
अब चिड़िया अकेली थी
घर फिर विरान था।
फिर
एक दिन
वह घोंसला
बाहर फेंक दिया गया।
मैं सोचता हूँ
हर माँ
ऐसी किस्मत लेकर
क्यों आती हैं।