Last modified on 8 मई 2011, at 22:23

पुराने अनुभव / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=नए घर में प्रवेश / नरेश अग्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देखो, कोई शोर उठ रहा है
कहीं दूर से उठता हुआ
किसी अंधी परत से निकलता हुआ
उसने एक आकार ले लिया है
स्वरूप बन गया है
मेरे पुराने अनुभवों का
एक ललक मीठी-मीठी
प्रवेश करने लगी है मेरी आँखों में
थिरकने लगा है वो मेरे साथ
सचमुच वो वापस लौट आया है
थोड़ी देर मेरा साथ देने के लिए
यही मेरे लिए उत्सव का वक्त है
खुशियाँ थोड़ी सी चेहरे पर
फिर वापस वैसा का वैसा मैं ।