भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई कहता है, आँखें खोलो / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 8 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=नए घर में प्रवेश / नरेश अग्…)
माँ प्रसव वेदना में चूर
जैसे कोई वहशी हाथ
रोक रहा है बच्चे को बाहर आने से
और धरती देख रही है रास्ता
एक नया लाल रखेगा कदम
उसकी मिट्टी पर
और करेगी वह स्वागत उसका
मिट्टी के फूल कणों से
सभी कर रहें हैं इंतजार वैसब्री से
थक गया हूँ मैं लम्बी साँस लेते लेते
और अचानक कोई कहता है
आँखें खोलो,
लो वे आ गया
यह चीख उसी की है !