भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठूँठ / नरेश अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:34, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक छोटी सी ठूंठ का हिस्सा
पानी के ऊपर सर दिखलाता हुआ
बगुला सही जगह पर जमा हुआ है
चारों तरफ पानी है
किसी के हाथ नहीं पहुंच सकते उस तक
लेकिन उसकी चोंच मछलियों तक
बिल्कुल सुरक्षित
फिर भी यह भाग्य की बात है कि
किसे उस ठूंठ पर बैठने का अवसर मिले
दूसरों को इंतजार करने के लिए भी जगह नहीं
खाली पाया तो बैठ गए
वरना दूसरी जगह पर चल दिए
हमें भी संयोग से यह देखने में मिला
शायद बहुत भूखा होगा वह
वरना इस ठूंठ का सहारा नहीं लेता।