Last modified on 9 मई 2011, at 12:37

जहाँ नहीं गया हूँ मैं / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:37, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जहां नहीं गया हूं मैं
उन जगहों की तस्वीर भी मुझे प्रिय
वहां का जीवन मेरे प्राणों तक उतर आता है
उपलब्धियों से भरी यह दुनिया
और सबसे बड़ी उपलब्धि
कहीं भी तुरंत पहुंच जाना।
फिर उन जगहों को गले लगाने में देर क्यों ?
लेकिन सारी हलचलों में से
सिर्फ एक को विराम देना होता है
यही होता है हमारा निर्णय-
किस जगह पर जाना है हमें?
वह भी इतनी कठिनाई भरी जिंदगी को छोडक़र।