Last modified on 9 मई 2011, at 12:57

विकसित होता बच्चा / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसे चहारदीवारी अच्छी लगती है
लेकिन चीजें जो उसे पसंद हैं उन्हें पाने के लिए
बाहर की ओर भी देखता है
हमेशा एक आशा बनी हुई है,
हवा कोई अच्छी सी चीज लाकर भर देगी उसकी मुठ्ठी में
और अगर कोई भी नहीं तो
समय ही उसकी सारी झिझक खोल देगा एक दिन
और अपने प्रस्ताव को वह खुद पहुंचायेगा दूसरों तक
इस तरह से वह बड़ा हो चुका होगा,
संबंध बनाने और बिगाडऩे के तरीके
थोड़े से जानने लगा होगा
लेकिन नहीं समझता होगा शायद संबंधों की गहराई को
जिससे भी थोड़ा सा प्रेम मिला, लगा यही दुनिया में एक है,
और धैर्य कितना कम था उसमें कि
जब रास्ते खुलने लगे थे, खूबसूरत दुनिया के
पहली ही नजर में परास्त हो गया,
और समझ न सका कि उसका यौवन कितना सीमित है
और प्यार असीम चारों ओर फैला हुआ।