Last modified on 9 मई 2011, at 12:58

झील - २ / नरेश अग्रवाल

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=सबके लिए सुंदर आवाजें / नरे…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दृश्यों के साथ जलवायु मिली हो तो
हो जाता है उसका प्रभाव कुछ अलग सा
ये झील, स्मारक, पहाड़, यात्री, बोट
और ढ़ेर सारे पेड़
सभी सोते और जागते हैं
रोशनी और हवा के सहारे
घटते- बढ़ते हुए क्रम में
इसलिए यहां सब कुछ नया है
और जो मैं मौजूद हूं यहां
इन सबको घेर लेता हूं
अपनी भुजाओं में
जैसे ये सारे मेरे हों
और रहना चाहते हों कुछ देर मेरे साथ ।