भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ढूँढ़ता हूँ मैं उन पेड़ों को / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:20, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=वे चिनार के पेड़ / नरेश अग्…)
जंगलों को छोड़ आने के बाद
सपाट रास्ते बचे रहेंगे हमारे पास
चारों तरफ समतल मैदान
और ढूँढ़ता हूँ मैं उन पेड़ों को
जिनकी टहनियाँ कभी गंदी नहीं होतीं
धुल जाती है हर शाम बारिश से
उनके पत्ते कभी सूखते नहीं हैं
क्योंकि उनमें रस अधिक है और वहाँ धूप कम
वे हरे-भरे हैं लगातार खड़े
कहीं भी झुकाव नहीं
बर्फ उन पर गिरती है
और लटकती है श्रृंगार की तरह
पानी के लिए आस-पास नदी है एवं झरने
एक पक्षी की पुकार को भी
आत्मसात् कर लेता है पूरा प्रदेश
और याद है मुझे
आकर यहाँ कितना शांत हो गया था मैं
कुछ भी बचा नहीं था कहने को किसी से।