भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम फ़ौलाद के गीत गाएँगे / भगवान स्वरूप कटियार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:57, 10 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विनायक सेन के प्रति

हम फ़ौलाद के गीत गाएँगे
दुनिया फ़ौलाद की बनी है
और हम फ़ौलाद की संतानें हैं ।

जैसे लोग निहाई पर
पत्तर ढालते हैं
वैसे ही हम
हम नए दिन ढालेंगे
उनमें उल्लास हीरे की तरह जड़ा होगा ।

पसीने से नहाए
हम पाताल में उतरेंगे
और धरती के गर्भ से
हम नया वैभव जीत लाएँगे ।

हम पर्वत के शिखर पर चढ़ कर
सूरज के टुकड़े बन जाएँगे
ऊषा की लाली से
हम अपनी माँसपेशियों में
लाल रंग भरेंगे ।

इंसानियत से सराबोर
हम शानदार ज़िन्दगी ढालेंगे
जहाँ भेदभाव के लिए नहीं होगी
कोई जगह ।

हम अनेक हैं पर एक में
संगठित होंगे
फ़ौलाद के उस गीत में
हम सब की आवाज़ होगी
हम फ़ौलाद के बने हैं
इसलिए फ़ौलाद के गीत गाएँगे ।