भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छोटा यक्ष / वसंत जोशी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:55, 15 मई 2011 का अवतरण
|
सोये हैं
शांत, मूर्तिवंत
थकित
मार्ग की आवा-जावी से अस्पृश्य
खलन नहीं पड़ती निंद्रा में
भुजिया* की गोद में सो जाना
पसंद आया होगा अश्वों को
किले के ऊपर से आती हवा से
सहज लहरा रहीं हैं मूंछें
थिरक रही त्वचा
संख्या के अनुमान की आवश्यकता नहीं
अश्वों को
सोये हैं
आराम से
- भुजिया= पर्वत विशेष का नाम
अनुवाद : नीरज दइया