भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बंधन / रेशमा हिंगोरानी
Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 18 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> तेरा बँधन तो …)
तेरा बँधन तो पुराना सा लगे है मुझसे...
दिखे कभी, कभी न आये नज़र!
कभी बादल में तू पानी की तरह,
कभी पानी में है लहरों की तरह,
कभी लहरों में रवानी<ref>बहाव</ref> की तरह…
तेरी हस्ती जुड़ी हुई है इस क़दर मुझसे,
तुझे, चाहूँ भी अगर, तो जुदा न कर पाऊँ!
कभी दरिया को किनारे की तरह,
कभी गिरते को सहारे की तरह,
कभी इक ख़्वाब सुनहरे की तरह,
रही है मुझको भी उतनी ही ज़रूरत तेरी!
मैने हर लम्हा ये चाहा कि निभाऊँ तुझ से,
किसी भी हाल में मै दूर न जाऊँ तुझ से...
बड़े अजीब से रिश्ते रहे हैं मेरे तेरे!
कभी सहरा<ref>रेगिस्तान</ref> में है बादल की तरह,
कभी बादल में तू पानी की तरह!
शब्दार्थ
<references/>