Last modified on 20 मई 2011, at 16:36

बुरे वक्त की कविता / रमेश नीलकमल

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:36, 20 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


क्या अँधेरे वक्त में भी गीत गाए जाएंगे

हाँ अँधेरे के बारे में भी गीत गाए जाएंगे

- बर्तोला ब्रेख्त

बुरे वक्त की कविता इतनी बुरी नहीं होती कि

उसे पढ़ा न जाए।

बुरे वक्त की कविता इतनी अच्छी भी नहीं होती

कि उसे पढ़कर बुरा वक्त काट लिया जाए।

बुरा वक्त इतना बुरा भी नहीं होता कि आरोप-पत्र

तैयार कर उसपर मुकदमा ठोक दिया जाए।

बुरे वक्त में इतनी अच्छाई भी नहीं रहती कि

कर लें इन्तजार अच्छे वक्त का कि तब सबकुछ

ठीक हो जायगा अपने आप।

असल में बुरे वक्त के खिलाफ जुटते हैं लोग

आवाहनों पर और वक्त को और भी बुरा

बनाकर लौटते हैं अपने-अपने घर फहराते

हुए परचम अच्छे वक्त का।

29.3.1997