भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारा देश / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 21 मई 2011 का अवतरण
.
आज हमारा देश नया है !
.
ये खेत हज़ारों मीलों तक
फैले हैं कितने हरे- हरे,
गेहूँ-मक्का-दाल-चने-जौ
चावल से सारे भरे - भरे !
.
धरती-माँ का वेश नया है !
आज हमारा देश नया है !
.
इसमें चिड़ियाँ नीली-पीली
सित-लाल-गुलाबी गाती हैं,
ऊषा अपने गालों पर प्रति-
दिन नूतन रंग सजाती है !
.
बुरा अँधेरा बीत गया है !
आज हमारा देश नया है !