भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद में कविता / नवनीत पाण्डे
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:31, 21 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीत पाण्डे |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>जब सोता हूं रा…)
जब सोता हूं रात को
नींद में आती है कविता
मैं जान लेता हूं
यह है कविता
फ़िर भी
बोलती है कविता
मैं हूं कविता
"मैं जानता हूं"
जैसे ही मेरे होंठ खुलते हैं
गलबहियां डाल
चूम लेती है कविता
मैं रोमांचित
जैसे पहली बार बना पिता