Last modified on 27 फ़रवरी 2008, at 00:02

दुआ / उदय प्रकाश

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 27 फ़रवरी 2008 का अवतरण


हुमायूँ ने दुआ की थी

अकबर बादशह बने


अकबर ने दुआ की थी

जहाँगीर बादशाह बने


जहाँगीर ने दुआ की थी

शाहजहां बादशाह बने


बादशाह हमेशा बादशाह के लिए

बादशाह बनने की दुआ करता है


लालक़िले का बूढ़ा दरबान

बताता है ।