Last modified on 21 मई 2011, at 18:15

दिल्ली के आसमान की धूल / उमेश चौहान

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:15, 21 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमेश चौहान |संग्रह=जिन्हें डर नहीं लगता / उमेश च…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिल्ली के आसमान की धूल
धूल बहुत है
दिल्ली क आसमान में
पारा भी काफी ऊपर
मौसम वैज्ञानिक बताते हैं
राजस्थान के रेगिस्तानों से आती है यह धूल तथा
सूरज के कर्क रेखा की ओर बढ़ने पर
चढ़ता है दिल्ली का पारा
पर मेरे गाँव का नवबढ़ा नेता
अैातरवा कहता है
देश के लाखों गरीबों के
उसके जैसे गरीबों के
पैरों के नीचे से
खिसक रही है जो ज़मीन
वही उड़-उड़ कर छााने लगी ह ैअब
दिल्ली के आसमान में
उन्हीं की उच्छ्वासों की
समेकित उष्मा से ही
चढ़ रहा है दिल्ली का पारा

दिल्ली वाले मानें या न मानें
पर औतरवा मानता है कि
शीघ्र ही फैल जायेगी यह धूल और गर्मी
न्यू यार्क, ब्रुसेल्स और टोकियो तक भी
अगर नहीं रूकता गरीबों के पैरों के नीचे से
जमीन का लगातार खिसकना
भले ही कितनी चर्चाएँ हो
ज्नेवा,जी-8,व जी-20 के मंचेां पर।
औतरवा का मानना है कि
उसके जैसों के उठकर चल पड़ने से ही
उड़ रही यह धूल
अब रोज दिल्ली वालों की
चमचमाती गाड़ियों पर
एक परत तो जमेगी ही जमेगी
दिन पर दिन मोटी भी होगी
भले ही दिल्ली वाले इसे
 कितना भी झाड़ें -पोछें
 यह सिलसिला अब
तब तक बंद नहीं होगा
जब तक दिल्ली वाल
देश के लाखों गाँवों
के लोगों के पैरों तले से
ज़मीन का खिसकना बन्द नहीं करा देते।