भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिमझिम में सुनाए कोई कविता / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:28, 22 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़रा सोचो
घुप अँधेरा हो
और उसमें पढ़ी जाए कोई कविता

आरती की धुन बसी हो
गूँज उसमें हो नमाज़ों की
ज़िक्र हो शैतान बच्चों का
बात कनखी के तकाज़ों की

नाव में
बैठे हुए हम हों
और रिमझिम में सुनाए कोई कविता

झील पर संतूर बजता हो
याद में भीगी लटें भी हों
जंगलों के बीच
झरने या नदी की आहटें भी हों

और ऐसे में
अचानक
उझक सीने में समाए कोई कविता

कुछ न दीखे उस अँधेरे में
और सब कुछ दे दिखाई भी
कहीं पर लोबान महके
कहीं वंशी दे सुनाई भी

और भीतर
जो नदी है
उसी के तट पर सिराए कोई कविता