भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतिहास / राकेश प्रियदर्शी
Kavita Kosh से
योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:59, 22 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश प्रियदर्शी |संग्रह=इच्छाओं की पृथ्वी के …)
सदियों से उस बंजर जमीं पर
पानी, खाद डालने के बदले
राख, बालू और पत्थर डाला गया,
बन गया वह विशाल, शांत पहाड़
सैकड़ों वर्षों से वह सूरज की
साजिश का शिकार रहा,
अंधेरे में तड़पता, घुटता रहा,
सैकड़ों वर्षों से उस शांत पहाड़ में
अरबों टन आग का गोला जमा है
रोशनी में रहनेवालों
उस अंधेरे में रोशनी जाने दो,
नहीं तो सदियों से मौन रहता आया
वह ज्वालामुखी मुखर विस्फोट कर जायेगा
अपनी आग से जला जायेगा
सदियों की शांति जब भंग होती है
तो आकाश के पृष्ठ पर भी क्रान्ति
का इतिहास बना जाती है