Last modified on 22 मई 2011, at 22:48

राजपथ की नहीं भाई / कुमार रवींद्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:48, 22 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

राजपथ की नहीं, भाई
हमें तो पगडंडियों की ही ज़रूरत है

राजपथ बनते नहीं हैं
पाँव से
काटते वे हमें
अपने ठाँव से
जोड़ती है हमें पगडंडी
जड़ों से-सगेपन से
गाँव से

जहाँ अपने हों सभी
हमें तो उन बस्तियों की ही ज़रूरत है

राजपथ पर
भीड़ है भारी हुई
और मीठी नदी भी
खारी हुई
टेरती है हमें पगडंडी
वनों से
जहाँ ऋतु है अनछुई

गूँजतीं जो नेह-वन में
हमें तो उन वंशियों की ही ज़रूरत है

राजपथ पर हैं
गुनाहों के किले
वहीं पर हैं
डरे बच्चे भी मिले
दूर पगडंडी दिखाती
हमें सपनों के
अनूठे सिलसिले

बज रहीं जो कहीं गहरे
हमें तो उन घंटियों की ही ज़रूरत है