भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक शब्द चित्र / माया मृग

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:53, 23 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


धरती जो माँ,
तो आकाश पिता !
बेहद कामुक या
बेहद प्रेमी ?
हर वक्त झुका रहता
अपनी प्रिया पर,
सुबह-शाम उसकी
इकलौती आँख में,
लाल डोरे तैरते !
सब बच्चे सोये,
सब बच्चे चुपचाप,
सब बच्चे अनजान,
माँ-पिता की ढलती उम्र के
प्रेम से।
पर कोई-कोई बच्चा शरारती
चुपके से आँखें खोलता,
देखता, हैरान होता
और कविता लिख-लिख
सबको बताता।