भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पंख इनके खुल गए हैं / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:36, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अरे बच्चो !
उधर देखो
उड़ रहे आकाश में हैं फिर कबूतर

दिखे अरसे बाद
जाने किस गुफ़ा में क़ैद थे ये
या किसी मेहरुन्निसा की
टहल में मुस्तैद थे ये

आओ
इनसे ज़रा पूछें
किस तरह से निकल पाए महल-बाहर

उधर लालच भी कई थे
और लासे भी लगे थे
ये पखेरू वेणुवन के
गये सपनों से ठगे थे

बिना इनके
हुए कैसे थे अपाहिज
इधर जंगल-घाट-पोखर

हवा में परवाज़ करके
पंख इनके खुल गए हैं
और इनके ढंग उड़ने के
सुनो, बिलकुल नए हैं

एक लय में
घूमते ये
कभी नीचे - कभी एकदम बहुत ऊपर