Last modified on 24 मई 2011, at 09:32

एक चिरैया सोने की / कुमार रवींद्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:32, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल की घटना
हमने देखी एक चिरैया सोने की

पल भर को वह आकर बैठी
चंपा पर - फिर लोप हुई
रहे खोजते हम पूरे दिन
आख़िर थी वह कहाँ गई

सुनी कहानी थी
हमने ऐसी चिड़िया के होने की

हो सकता है भ्रम हो यह भी
ज्यों था सोने का हिरना
मरु-प्रदेश में बादल का भी
होता है यों ही घिरना

वहाँ कहानी चलती है
चिड़िया के चोंच भिगोने की

अब तक सोने की लंका है
दुनिया-भर को भरमाती
चिड़िया भी यह झलक दिखाकर
आसमान में छिप जाती

और बावरे हैं हम
चिंता हमें सभी कुछ खोने की