भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
राजा को भाए.. / हरीश करमचंदाणी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:06, 25 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>राजा को भाते बस मुस्काते हँसते चेहरे चेहरों पर आये मुस्कान क…)
राजा को भाते बस
मुस्काते हँसते चेहरे
चेहरों पर आये मुस्कान
करना पड़ेगा राजा को
बहुत कुछ
नहीं कुछ
सरोकार पर राजा को
उसे तो बस भाते हैं
मुस्काते हँसते चेहरे