Last modified on 25 मई 2011, at 05:09

सहना / हरीश करमचंदाणी

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:09, 25 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>जब गलत को सहा सही को सहने पर क्षोभ किसलिए ? उसने गर्दन झुकायी और …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब गलत को सहा
सही को सहने पर क्षोभ किसलिए ?
उसने गर्दन झुकायी
और धीरे से बोला
सहने की आदत ही गलत हैं
यह जान लेने के बाद
अब कुछ भी सहना ठीक होगा ?