भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिटिया की गुल्लक / हरीश करमचंदाणी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:20, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>जरूरत के मजबूर और बुरे दिनों में फोडी गयी गुल्लक इस वादे के साथ …)
जरूरत के मजबूर और बुरे दिनों में
फोडी गयी गुल्लक
इस वादे के साथ
कि नयी गुल्लक भर दी जायेगी
पहली तारीख को
तब से हर महीने पहली तारीख तो आती है
पर गुल्लक खाली ही रह जाती है
जरूरतें गुल्लक से कहीं बड़ी जो हैं
हर बार शर्मिंदा पिता
पूछते हैं
दुलार से
कातर भाव से
बिटिया, क्या तुम्हारे पास थी बस एक ही गुल्लक