Last modified on 26 मई 2011, at 03:23

आगाह / हरीश करमचंदाणी

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:23, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>अँधेरा झपटा मार दबोच लेगा रोशनी को चुस्त चीते की तरह और नाखुन…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अँधेरा
झपटा मार दबोच लेगा
रोशनी को
चुस्त चीते की तरह
और नाखुनो, पंजों ,मजबूत गिरफ्त से
बच नहीं पायेगा रोशनी का बदन
  
कहो रोशनी से रफ्तार अपनी तेज करे