भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढाबे में लड़का / हरीश करमचंदाणी

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:31, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>ढाबे में मेज बजा कर मैंने लड़के से पानी को कहा उसने लापरवाही स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढाबे में
मेज बजा कर
मैंने लड़के से पानी को कहा
उसने लापरवाही से मेरी तरफ देखा
और पानी भरा गिलास मेज पर पटका
मेरा ध्यान पानी में डूबी उसकी उँगलियों पर था
नन्ही पतली सी उन उँगलियों में तो
रंगीन पेंसिल होनी चाहिए
मुझे बेतहाशा अपना बेटा याद आया
फिर मुझसे वहां रुका ना गया


पीछे से चीख सुनाई दी
ग्राहक ख़राब कर दिया ना
लड़के पर हाथ उठाता मालिक चिल्ला रहा था
मैं शर्मिंदा था
मेरी भावुकता उस बच्चे के लिए महँगी पड़ी