Last modified on 26 मई 2011, at 16:59

लहर की नमी / माया मृग

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:59, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


एक नन्ही सी लहर उठी,
सूरज की पहली किरण
सी चमकी।
मासूम, भोली, अनजान,
अल्हड़ !
मैंने अपना सा जान
हाथ बढ़ाया, हौले से छुआ .....
कि वह लहर ....
सकुचाई-शरमाई और
पूरी मासूमियत के साथ
शांत धारा की चूनर ओढ़
धीमे-धीमे चल दी,
नवोढ़ा सी।
मेरे हाथों में
उसके एहसासों की नमी है बस
वरना
यूं खामोश सागर को देख
विश्वास करना कठिन है कि
इसमें कोई
लहर उठी भी थी।