Last modified on 27 मई 2011, at 23:19

लाल टमाटर / निरंकार देव सेवक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 27 मई 2011 का अवतरण ("लाल टमाटर / निरंकार देव सेवक" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लाल टमाटर-लाल टमाटर,
मैं तो तुमको खाऊँगा,
रुक जाओ, मैं थोड़े दिन में
और बड़ा हो जाऊँगा ।
 
लाल टमाटर-लाल टमाटर,
मुझको भूख लगी भारी,
भूख लगी है तो तुम खा लो-
ये गाजर-मूली सारी ।

लाल टमाटर-लाल टमाटर,
मुझको तो तुम भाते हो,
जो तुमको भाता है भैया,
उसको क्यों खा जाते हो ?

लाल टमाटर-लाल टमाटर,
अच्छा तुम्हे न खाऊँगा,
मगर तोड़कर डाली पर से
अपने घर ले जाऊँगा ।