भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोपहर / नचिकेता

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 28 जून 2007 का अवतरण (New page: 24 अप्रैल 2006 {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नचिकेता }} Category:गीत खोले पर आ गई दुपहरी हवा ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

24 अप्रैल 2006


खोले पर आ गई दुपहरी


हवा चुभौती तेज़ सुई-सी

चकमक-चकमक धूप रुई-सी

फैली चारों ओर घास पर

डाल मसहरी


अलसाये-से पत्ते डोले

भेद थकन का मौसम खोले

कुतर रही पेड़ों की छाया

शांत गिलहरी


कमरतोड़ मेहनत को लादे

उभर रही रोटी की यादें

जागी भूख अँतड़ियों के

कोने में गहरी


आँखें की पुतली में ठनके

कोमल सपने जन-गण-मन के

चमक रही हर ओर मनुज की

जीत सुनहरी