भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शिकवा / इक़बाल

Kavita Kosh से
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 28 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: टिप्पणी: शिकवा इक़बाल की शायद सबसे चर्चित रचना है जिसमें उन्होंन…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टिप्पणी: शिकवा इक़बाल की शायद सबसे चर्चित रचना है जिसमें उन्होंने मुस्लिमों के स्वर्णयुग को याद करते हुए ईश्वर से मुसलमानों की हालत के बारे में शिकायत की है ।


क्यूं ज़ियाकार बनूं, सूद फ़रामोश रहूँ फ़िक्र-ए-फर्दा न करूँ महव-ए-ग़म-ए-दोश रहूँ हमनवीं मैं भी कोई गुल हूँ के ख़ामोश रहूँ ।