भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक बूंद के लिए / माया मृग

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:14, 31 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तुम चाहते हो
ढेर सारे बादल आयें
और तुम्हारे हहराते
चित्कारते खेतों पर
टूटकर बरस जायें
और तुम
खड़े देखते रहो कि
वर्षा में मोर
कैसा सुंदर नाचता है !
नहीं मित्र
बादल यूं नहीं बरसते।
जाने कितनी तपिश सहकर
पानी को भाप होना होता है
फिर ठण्ड में जमकर
बार-बार टकराना होता है
किसी निर्मम पहाड़ से।
पानी की एक बूंद के लिए
आग का पूरा दरिया पीना पड़ता है
मित्र !
बादल
तुम्हारी आँख मे मोरपंखी स्वप्न नहीं
वर्षा के पहले की
घुटन और उमस
देखना चाहते हैं !