भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद: एक अनुभूति (दो) / माया मृग

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:44, 31 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया मृग |संग्रह=...कि जीवन ठहर न जाए / माया मृग }} {{KKC…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


शाम
गो-अकेली, उदास
भोली, गुड़िया सी !
पनियायी आँखों से
ताकती रहती-आकाश।
वह खोयी-खोयी सी
खोने लगती
जंगल की अनदेखी पगडण्डियों में।
अचानक
किसी ‘पल’ की ओट से
घात लगाकर कूदता
अतीत का तेंदुआ
और-आँखों ही आँखों में
पी जाता
उसकी नरमाई सांसें।
हर सुबह
सूरज -
बीनता-सूखी लकड़ियां
तेरे-मेरे-उसके
घर से।