भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसलिए निकला हूँ / नील कमल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:15, 5 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)
दरअसल
उम्मीद के सूरज का नहीं होता
कोई अस्ताचल
पूरब से निकलकर पश्चिम में
डूबती है हमारी सोच
हम पाते हैं एक रोज़
कि सोच कितनी ग़लत थी
दरअसल
सूरज न डूबता था कभी
न निकलता ही था कभी
डूबते निकलते थे हम ही
अपनी सोची हुई दुनिया से
हमारे बच्चे आज भी
स्कूलों में रटते हैं
पूरब-पश्चिम की झूठी
परिभाषाएँ
इसलिए निकला हूँ
कि दिखाऊँ उन्हें
उम्मीद का वह सूरज
बच्चे गढ़ें दिशाओं की
नई परिभाषाएँ
जो शब्दकोषों के बाहर
उनके इंतज़ार में हैं ।