भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग और सपना / नील कमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 5 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आग और सपनों की
नहीं होती कोई जात

आग जंगल की तरह
फैल सकती है मय समंदर

सपनों की बारात
उस आख़िरी बचे आदमी की
आँख के दरवाज़े सजती है
और पसर जाती है
क़ातिल की छुरी से निकल
फूलों की मुस्कान में

आग और सपनों का
एक रिश्ता है

षोडसी की आँखो में
बचे रहते हैं सपने
जैसे बोरसी की राख में
बची रहती है आग

आग और सपनों की
नहीं होती कोई जात

बोरसी की आग घर-घर
जलाती है चूल्हे

षोडसी की आँखों में
जीवित रहती है आदमी होने की
पहली और आख़िरी पहचान ।