भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धुआँ ..आग ..रोटी / नील कमल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 6 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)
बहुत धुआँ है शहर में
तो क्या आग भी है बहुत
शहर के सीने में ?
है अगर आग
तो क्या सिंकती हैं रोटियाँ भी
शहर में ?
चलो, तुम कहते हो सही तो
रोटियाँ होंगी ज़रूर शहर में
लेकिन कॉमरेड
अभी-अभी जो मर गया
शहर का नवीनतम नागरिक
सरकारी अस्पताल के जनरल वार्ड में
उसकी मौत की वज़ह
क्या है ? धुआँ ..? आग ..? रोटी ..?
इन तीनों कोणों के बीच में है
मौत की वज़ह
जिसे पॅालिटिक्स कहते हैं
मैंने झूठ तो नहीं कहा न ?