भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ताबूत की आख़िरी कील / नील कमल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:19, 6 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)
पीछे मुड़ कर
देखना भी
ज़रूरी होता है
जब कहीं नज़र न आती हो
आगे की राह
पत्तों का झरना
फूलों का मुरझा जाना
और
रास्ते में खाई
ठोकरों को याद करना भी
मुनासिब होता है कभी-कभी,
सोनार की सौ मार के बाद
लोहार का एक वार भी
ज़रूरी होता है
मेरे पीछे एक रात है ,लम्बी,
आगे छटपटाती सुबह,
लोहार के एक वार से पहले
मैं रात को दफ़न करना चाहता हूँ,
मैं उस ताबूत की
आख़िरी कील बनना चाहता हूँ ।