भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे देश का नाम / नील कमल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:25, 6 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नील कमल |संग्रह=हाथ सुंदर लगते हैं / नील कमल }} {{KKCatKa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह कौन सी जगह है
अराजकता के पहाड़ पर
जहाँ
जनतंत्र के हलक़ में
आधी शताब्दी से
बनी हुई है प्यास,

तरसते हैं कान
कब बजेगा
प्यासे कण्ठ से उतरते
पानी का संगीत,

जनतंत्र से ग़ायब होते
जन का
यह कौन सा परिदृश्य है
जहाँ
दुनिया का सबसे मोटा संविधान
जूतियों के तले सिसकता है

यह कौन सी गंगा है
जिसके बेटे की पॉलिटिक्स में
अयोध्या-मथुरा-काशी हैं,

अशोक-चक्र के ऊपर चढ़ा
यह बाज़,
बाज़ के एक पंजे में फूल
बाज़ के दूसरे पंजे में तीर,

अरे ! इस बाज़ को उतारो
कोई मेरे देश का नाम तो बताओ ।