Last modified on 10 जून 2011, at 17:37

देवता रूठे हुए हैं / रविशंकर पाण्डेय

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 10 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविशंकर पाण्डेय |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> देवता रूठे …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देवता रूठे हुए हैं

प्रार्थना में
कुछ कमी थी
देवता रूठे हुए हैं!

ताप के
ताये दिनों में
अनवरत तपते रहे हैं,
आपके ही नाम की
माला लिये
जपते रहे हैंय
क्या चढ़ाते
हम चढ़ावा
फूल फल जूठे हुए हैं!

कुण्डली
बाँची किसी ने
या किसी ने
हाथ देखा,
सभी का कहना
यही था
साफ दिखती भाग्य रेखा
फलित ज्योतिष के
सभी अनुमान
क्यों झूठे हुए हैं!

हाथ में-
दिनभर रहा है
फावड़ा या फिर कुदाली,
किन्तु क्यों
मुट्ठी हमारीय
जिन्दगी भर रही खालीय
क्या हुआ जो खून सींचे
बेंत भी ठूठे हुए हैं!