Last modified on 10 जून 2011, at 21:04

मिठास बतरस की / रमेश तैलंग

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 10 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह= }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> प्यारे, ये है मिठ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यारे, ये है मिठा...स बतरस की.

प्रेम पगीं बतियों के क्या माने,
स्वाद चखे जो, बस वो ही जाने,
हर कोई इसे कहाँ पहचाने?
प्यारे, ये है मिठा...स बतरस की.

बातें जब चलें तो चलती जाएँ,
जलतरंग जैसी बजती जाएँ,
भारी मन हल्का करती जाएँ,
प्यारे, ये है मिठा...स बतरस की.

बातें पलाशों जैसी दहकें,
बातें गुलाबों जैसी महकें,
बातें परिंदों जैसी चहकें,
प्यारे, ये है मिठा...स बतरस की.

बातों से मैल सभी धुल जाएँ,
मन की गांठें सारी खुल जाएँ,
बातों के हम कितने गुण गायें,
प्यारे, ये है मिठा...स बतरस की.