Last modified on 14 जून 2011, at 17:50

हर तरफ़ घुप्प सा / कृष्ण शलभ

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:50, 14 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कृष्ण शलभ}} {{KKCatGhazal}} <poem> हर तरफ़ घुप्प-सा अंधेरा है क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर तरफ़ घुप्प-सा अंधेरा है
क्यों है, क्या ये भी तूने सोचा है

सबको अपना कहो, मिलो सबसे
ज़िंदगी चार दिन का मेला है

तू मिला, दिल गया, सकून गया
ये करिश्मा भी, यार, तेरा है

गुफ़्तगू कर मियाँ सलीके से
बदज़ुबानी कोई सलीका है!