Last modified on 20 जून 2011, at 11:24

विरह की कविता / माधवी शर्मा गुलेरी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:24, 20 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधवी शर्मा गुलेरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> स्लेट की म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्लेट की मेहराब वाला
लकड़ी का घर
हो गया है अब
मकान आलीशान
सुविधाओं से संपन्न
पर
सुक़ून से कोसों परे ।

ज़र्द हो गया है बरगद
आग़ोश में जिसके
गुज़रा बचपन
जवानी और
जेठ की कई दोपहरें ।

तोड़ दिया है दम
गुच्छेदार फूलों से
लदे अमलतास ने
सुनहली चादर से
ढक लेता था जो आँगन
कभी-कभी
मेरे अँधेरों को भी ।

उदास रहती है
ब्यास नदी
अक्सर
बिना कश्ती के
लाँघ लिया है उसे
किसी पुरपेच पुल ने ।

मेरा घर, मेरा गाँव
मेरा नहीं रहा
मैं भी अब
मैं कहाँ रही !