Last modified on 23 जून 2011, at 05:58

आओ कुछ देर गले लग लें ठहर के / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:58, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=कुछ और गुलाब / गुलाब खंड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आओ कुछ देर गले लग लें ठहर के
होते यहीं से अलग रास्ते सफ़र के

दर्द दिल का तो नहीं बाँट सका कोई
आये जो दोस्त, गए आहें भर-भर के

हमको तूफ़ान के थपेडों का डर क्या!
नाव यह रही है सदा बीच में भँवर के

दिल से क्यों उनका ख्याल मिट न पाता
खेल प्यार के वे अगर खेल थे नज़र के!

यह भी, गुलाब! खिलने में कोई खिलना
मिल न पायीं थी निगाहें भी अभी, सरके!