भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़यालों में उनके समाये हैं हम / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:27, 26 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ख़यालों में उनके समाये हैं हम
भले ही नज़र में पराये हैं हम

कभी इसको मुँह तक भरें तो सही
ये प्याला बहुत बार लाये हैं हम

हुआ क्या जो सब उठके जाने लगे
अभी बात भी कह न पाए हैं हम!

जिन्हें देखकर था नशा चढ़ गया
वही कह रहे, पीके आये हैं हम

मसलती है पाँवों से दुनिया गुलाब
मगर अब हवाओं में छाये हैं हम