भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सिरहाने रात के / प्रयाग शुक्ल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:36, 4 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=यह जो हरा है / प्रयाग शुक्ल }} तकिय...)
तकिये के सिरे पर सिर--
उखड़ी हुई नींद में
असंख्य गाँठों को खोलते
अंधेरे में दिखती चीज़ों की
शक्ल को पूरा करते--
खिड़्की से झाँकते तारों
पत्तों को लाते करीब
करवट बदलते
चीज़ों की धड़कनों साँसों को
सुनते--
सिरहाने रात के !