Last modified on 6 जुलाई 2011, at 21:30

कौन हो तुम / अंजना बख्शी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:30, 6 जुलाई 2011 का अवतरण (कौन हो तुम / अंजना बक्शी का नाम बदलकर कौन हो तुम / अंजना बख्शी कर दिया गया है)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तंग गलियों से होकर
गुज़रता है कोई
आहिस्ता-आहिस्ता

फटा लिबास ओढ़े
कहता है कोई
आहिस्ता-आहिस्ता

पैरों में नहीं चप्पल उसके
काँटों भरी सेज पर
चलता है कोई
आहिस्ता-आहिस्ता

आँखें हो गई हैं अब
उसकी बूढ़ी
धँसी हुई आँखों से
देखता है कोई
आहिस्ता-आहिस्ता

एक रोज़ पूछा मैंने
उससे,
कौन हो तुम
‘तेरे देश का कानून’
बोला आहिस्ता-आहिस्ता !!